हरिद्वार, जुलाई 25 -- गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के बोर्ड आफ मैनेजमेंट में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की नियुक्ति को वैध मानकर हरी झंडी दे दी गई है। विश्वविद्यालय में चल रहे विवादों के बीच शुक्रवार को विश्वविद्यालय के बीओएम की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में आयोजित की गई। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की प्रायोजक आर्य आर्य प्रतिनिधि सभाओं की ओर से बनाए गए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एसके आर्य की नियुक्ति को बीएमओ बैठक में वैध मानते हुए हरी झंडी दे दी गई है। बीओएम की बैठक में कुलाधिपति की नियुक्ति को संवैधानिक व्यवस्था के तहत सही माने जाना आर्य प्रतिनिधि सभा की सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पूर्व कुलपति प्रो. हेमलता के की ओर से पद मुक्त किए गए कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार को भी बीएमओ की बैठक में बहल कर दिया गया है। माह में आयोजित होने वाली...