हरिद्वार, जुलाई 7 -- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में प्रो. प्रभात को कार्यवाहक कुलपति नियुक्त कर दिया गया है। प्रोफेसर प्रभात के कार्यवाहक कुलपति बनाए जाने का विश्वविद्यालय की कर्मचारी यूनियन ने जमकर विरोध कर दिनभर हंगामा किया। पुलिस सुरक्षा के बीच प्रो. प्रभात ने कार्यवाहक कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एसके आर्य की ओर से पत्र भेज कर प्रो. प्रभात को तीन माह के लिए कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है। सोमवार को जैसे ही प्रो. प्रभात के कार्यवाहक कुलपति बनने की सूचना विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के पास पहुंचे तो उन्होंने विवि पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...