हरिद्वार, जुलाई 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि के शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में 11वें दिन भी सांकेतिक धरना जारी रहा। यूनियन के पदाधिकारी ने हरेला पर्व पर धरने स्थल पर ही पौधरोपण किया। शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज और महामंत्री नरेंद्र मलिक ने कहा कि समविश्वविद्यालय के संरक्षण के लिए सभी साथियों को एक जुट होकर आगे आना चाहिए। छात्र नेता विशाल भारद्वाज, सत्यदेव आदि ने धरने को अपना समर्थन दिया। धरना स्थल पर डॉ .पंकज कौशिक, अरविंद शर्मा, मोहन, ओमवीर, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर एबीवीपी ने विवि परिसर में पौधरोपण किया। विभाग के प्रो. नितिन कंबोज ने विचार रखें। इस अवसर पर विशाल भारद्वाज, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, पार्षद नरेंद्र राणा के नेतृत्व में भी विवि परिसर में पौधरोपण कि...