हरिद्वार, जुलाई 23 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों का धरना 16 दिन भी जारी रहा। बुधवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों ने धरने स्थल पर अपना समर्थन दिया। विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो. श्रवण कुमार शर्मा ने कहा कि प्रबन्धन तंत्र के पदाधिकारी संस्थान को निजीकरण की तरफ ले जाना चाहते हैं। शिक्षकेत्तर कर्मचारी तड़पती धूप में भी हड़ताल पर हैं। शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज और महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय को बचाने के लिए कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। इसकी सुनवाई चल रही है। इसमें निश्चित ही विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को न्याय मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...