हरिद्वार, जून 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। जन सामान्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर तिवारी ने बताया कि देश की दशा, दिशा, समाज की अपेक्षा विषय पर रविवार को गुरुकुल कांगड़ी विवि में संवाद आयोजित किया जाएगा। इसमें संविधान शिल्पी बीएन राव के व्यक्तित्व और वर्तमान में भारत की दशा, दिशा पर चर्चा की जाएगी। महासचिव राजेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि संवाद कार्यक्रम से जनता को जागरूक किया जाएगा। जनता में संवाद की आवश्यकता है। सरकार से सवाल करना चाहिए। राष्ट्रीय संगठन मंत्री जीवकांत झा ने कहा कि समाज और जनता को आगे आकर देश को बचाना होगा। इस अवसर पर जेपी जुयाल, डा. जितेंद्र सिंह, बालकृष्ण शास्त्री, ऋषि शर्मा, विपिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...