हरिद्वार, मार्च 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डॉ. पवन कुमार अमेरिका के सेन जोन शहर में दो माह शोध कार्य करेंगे। वह पिरेटोरिको युर्निवसिटी सेन जोन में विजटिंग वैज्ञानिक के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। डॉ. कुमार ईधन सैल (बैटरी) की क्षमता को बढ़ाए जाने पर कार्य कर रहे हैं। बताया कि पूर्व में भी उन्होंने सेमीकन्डक्टर मैटेरियल पर नैनो स्केल में अमेरिका में शोध कार्य किया। इससे पूर्व वह थाईलैंड, आस्टेलिया आदि में अपने शोध कार्य कर चुके हैं। कुलपति प्रो. हेमलता, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, प्रो. निपुर, प्रो. एलपी पुरोहित ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...