हरिद्वार, अप्रैल 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि के शिक्षकेत्तर कर्मचारी कार्यालय में पहलगाम में आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा की गई। हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सरकार से हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता कर यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में पूरा देश खड़ा है। दोषियों के कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यूनियन के महामंत्री नरेंद्र मलिक ने कहा कि भारत सरकार को आतंकियों के खिलाफ कठोर कदम उठाकर इसका जवाब देना चाहिए। कहा कि इस घटना के विरोध में शुक्रवार को विवि परिसर से श्रद्धानन्द चौक तक श्रद्धांजलि रैली निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...