हरिद्वार, अगस्त 11 -- हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 34वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन समस्या समाधान का आश्वासन देने के बाद भी हठधर्मिता अपनाते हुए उत्पीड़न कर रहा है और जुलाई माह का वेतन भी नहीं दिया गया है। यूनियन अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेंद्र मलिक ने कहा कि यूजीसी अधिनियम 2023 लागू न करना और आंदोलनरत कर्मचारियों पर दबाव बनाना प्रशासन की अलोकतांत्रिक कार्यशैली को दर्शाता है। चेतावनी दी कि यदि आंदोलनकारियों पर अनैतिक कार्रवाई हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। मंगलवार से कर्मचारी असहयोग आंदोलन शुरू करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...