हरिद्वार, जनवरी 19 -- ऊर्जा निगम मंगलवार को गुरुकुल उपसंस्थान और उससे पोषित सभी फीडरों पर मरम्मत करेगा। इसके चलते चार घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। ऊर्जा निगम के अनुसार, इससे करीब 30 हजार की आबादी प्रभावित हो सकती है। मंगलवार को ऊर्जा निगम गुरुकुल उपसंस्थान क्षेत्र में बिजली के तार बदलेगा। इसके चलते सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। चार घंटे की इस कटौती से गुरुकुल, फुटबॉल ग्राउंड, पंजनहेड़ी, मिस्सरपुर, कटारपुर, अजीतपुर, जयपोता, फेरूपुर, बिशनपुर कुंडी, जट्ट बहादरपुर, गाड़ोवाली, जमालपुर कलां, सीतापुर, मंगलमूर्ति फेस-एक और दो, सियाराम विहार, वसंत कुंज, रमा विहार, दयाल एन्क्लेव, सोशल एन्क्लेव, कस्तूरी एन्क्लेव, दुर्गा विहार में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऊर्जा निगम के ईई रवि कुमार ने आमजन से सहयोग की अपील ...