लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- पलिया शहर के गुरुकुल एकेडमी स्कूल में खो खो प्रतियोगिता का आयोजन सदनवार टीमों के बीच किया गया। भगत, टैगोर, आजाद व सुभाष आदि सदनों के बीच खो खो प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्राओं ने बेहतर ढंग से खेल का प्रदर्शन किया। टैगोर सदन की टीम ने सभी को हराते हुए जीत दर्ज की। पूल ए में टैगोर व सुभाष सदन के बीच मैच हुआ। इसमें टैगोर सदन ने 11-10 अंकों से बढ़त हासिल की। पूल बी में आजाद व भगत सदन के बीच मैच का आयोजन किया गया। जिसमें आजाद सदन 16-01 से विजयी रहा। तीसरा मैच विनर और रनरअप के बीच खेला गया। जिसमें विजयी टीमें टैगोर व आजाद सदन की रहीं। दोनों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें टैगोर सदन ने 10-08 से जीत दर्ज की। तीसरे स्थान के लिए सुभाष व भगत सदन के बीच हुए मैच में सुभाष सदन ने 11-06 से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान पाया। प्र...