रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- खटीमा। झनकट स्थित गुरुकुल एकेडमी में राष्ट्रीय विज्ञान म्युजियम परिषद एवं एससीईआरटी की प्रेरणा से विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप, विज्ञान समन्वयक निर्मल न्योलिया, प्रबन्धक निदेशक चंद्रा बोरा, प्रशासनिक निदेशक लक्ष्मी बोरा, प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल, उप प्रधानाचार्य युगल किशोर पंत ने संयुक्त रूप से किया। खटीमा क्षेत्र के 30 विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मूल्यांकन डॉ. केशव भट्ट, विनय जोशी व हर्षित सामंत ने किया। प्रतियोगिता में नकुल बोरा प्रथम, आयुषी जोशी द्वितीय, दिवाकर पाठक तृतीय व हिमांशी चतुर्थ स्थान पर रहीं। डॉ. बलवंत सिंह ऐरी ने व्याख्यान दिया। चयनित प्रतिभागी 13 सितंबर को किच्छा में जिला स्तर पर हिस्स...