बागपत, मई 10 -- मदर्स डे की पूर्व संध्या पर गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में माताओं के सम्मान में मातृ दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता मे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर ने मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। डॉ सुनील आर्य ने जीवन में माता की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां त्याग, प्रेम, दया की मूर्ति होती है। जिसकी छाया में मनुष्य ही नहीं देवता भी स्वयं को आनंदित अनुभव करते हैं । रैम्प वोक में शिवि प्रथम ,अंजलि द्वितीय, दीपा भाती को तृतीय चुना गया । बेस्ट मदर अवार्ड रूबी सरोहा को मिला , बेस्ट सिगर अवार्ड मोनिका के नाम रहा। रंग भरो प्रतियोगिता में पायल प्रथम ,मोनिका द्वितीय,जबकि नेहा को ...