हरिद्वार, जून 16 -- आयुर्वेद विवि गुरुकुल परिसर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने चार माह से वेतन नहीं मिलने पर चरणबद्ध आंदोलन को शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने काली फीती बांधकर सोमवार से दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने परिसर निदेशक डा. गिरिराज प्रसाद गर्ग को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा अध्यक्ष ताजबर सिंह नेगी और मंत्री मनीष पंवार ने कहा कि कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। इसके कारण कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया है। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने बच्चों के स्कूल की फीस से लेकर मकान का किराया भी नहीं दे पा रहे हैं। कहा कि अब आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, जब तक वेतन के संबंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है तब तक आंदोलन प्रदर्शन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...