हरिद्वार, जून 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल आयुर्वेदिक विवि के चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने बकाया वेतन को लेकर आठवें दिन भी आंदोलन जारी रखा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों ने मंगलवार को तीन घंटे का कार्य बहिष्कार कर चिकित्सालय परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ममता पाल तथा पुष्पा देवी ने कहा कि विवि प्रशासन जल्द वेतन संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं करता तो कर्मचारियों को निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं के अधीन किया जाना चाहिए। संघ के अध्यक्ष ताजबर नेगी और मंत्री मनीष पंवार ने बताया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...