चम्पावत, मई 13 -- लोहाघाट। सीबीएसई की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में गुरुकुलम एकेडमी खूना मानेश्वर की कशिश सिद्दकी ने 96.4 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉप किया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंधक हरीश चन्द्र पांडेय और प्रधानाचार्य भास्कर चौबे ने बताया कि कशिश सिद्दकी ने 96.4 फीसदी अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कविता गहतोड़ी 95.6 फीसदी अंक लाकर दूसरा, ऋचा उप्रेती ने 94.4 फीसदी लाकर तीसरा, दीपक बोहरा ने 92.4 फीसदी अंक लाकर चौथा और दीक्षा पांडेय ने 9. फीसदी अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया है। छात्र-छात्राओं की सफलता पर अंकित देव, साकेत पुनेठा, दीपा कोठारी, कविता पुनेठा, सूरज अधिकारी, रियाज अहमद, कर्मवीर, महेन्द्र जोशी आदि ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...