गुड़गांव, जुलाई 2 -- गुरुग्राम। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बुधवार को गुरुग्राम स्थित भाजपा कार्यालय गुरुकमल में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़,संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक मुकेश शर्मा, तेजपाल तंवर, बिमला चौधरी, जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, अजीत यादव मौजूद रहे। राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने कार्यकर्ताओं से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा न केवल विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, बल्कि सबसे बड़ी विचारधारा भी है। मूर्ति अनावरण के पश्...