रुडकी, जुलाई 10 -- झबरेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबोध सैनी ने कहा कि पहला गुरु मां होती है। उसके बाद शिक्षा देने वाला और धर्म के मार्ग बताने वाला भी गुरु होता है। इनका सम्मान करना सभी का धर्म है। उन्होंने ये बातें गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कही। भाजपाइयों ने गुरुवार को मंदिरों में जाकर महंत और पूजारियों का स्वागत करते हुए उन्हें भेंट स्वरूप शॉल देकर आशीर्वाद लिया। कस्बे में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के महंत पं. गणेश प्रसाद का कहना है कि भाजपा द्वारा चला गया यह कार्यक्रम स्वागत योग्य है। इससे लोगों को धर्म लाभ के साथ-साथ गुरु और मंदिरों के पुजारी महात्माओं और पंडितों का आशीर्वाद भी प्राप्त हो जाता है। इस अवसर पर सुदेश कुमार, चौधरी बिरम सिंह, ईश्वर त्यागी, इंद्रेश कुमार, महावीर सिंह, मुकेश कुमार, बिट्टू चौधरी आदि उपस्थित तो है। ग्राम शेरपुर खेलमऊ...