गया, सितम्बर 14 -- रविवार को परैया बाजार स्थित एक सभास्थल पर गुरुआ विधानसभा स्तरीय मूल अतिपिछड़ा समाज वर्ग की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुजीत कुमार ने की।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार सिंह, सरजू ठाकुर एवं रामजी ठाकुर उपस्थित हुए। स्थानीय अतिपिछड़ा समाज के लोगों द्वारा अशोक कुमार सिंह को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 21 सितम्बर को गुरारू में होने वाले अतिपिछड़ा सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार करना था। वक्ताओं ने कहा कि मूल अतिपिछड़ा वर्ग की राजनीतिक भागीदारी अत्यंत आवश्यक है और इसे लेकर समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने की जरूरत है।इस अवसर पर बैजनाथ मिस्त्री, नंद किशोर ठाकुर, रिकी देवी सहित दर्जनों अतिपिछड़ा समा...