गया, जुलाई 13 -- प्रखंड में कई दिनों से जारी लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता बेहद परेशान हैं। स्थानीय निवासी अजय गुप्ता, संजीत अग्रवाल, आकाश साव सहित कई लोगों ने बताया कि बिजली रहने के बावजूद समरसेबल चालू नहीं हो रहा, जिससे पानी की समस्या गहरा गई है। भीषण गर्मी में पंखा, कूलर और एसी भी बंद पड़े हैं। किसानों को खेतों की सिंचाई में भी परेशानी हो रही है। उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। जेई रामकृष्ण मनी से संपर्क नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...