गया, जुलाई 6 -- प्रखंड के सर्वोदय प्लस टू हाई स्कूल के सभा कक्ष में रविवार को हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि आगामी विधानसभा चुनाव में गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से हम पार्टी का उम्मीदवार उतारा जाए। यह प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को भेजा जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पाण्डेय ने कहा कि हम पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करती है। उन्होंने कहा कि गुरुआ विधानसभा में समर्थकों की संख्या अधिक होने के बावजूद राजनीतिक रूप से उपेक्षा होती रही है। टिकारी विधायक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गुरुआ विधानसभा में मांझी समाज के 50 हजार से अधिक वोटर हैं, इसलिए हम पार्टी को यहां से प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने ...