गया, नवम्बर 17 -- गुरुआ थाना क्षेत्र में दर्जनों आरा मशीनें बिना लाइसेंस के संचालित हो रही हैं, जिससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुआ, बड़ही बिगहा, भरौंधा, बिरहिमा, उसेवा और बरमा सहित कई गांवों में अवैध आरा मशीनें चल रही हैं, जहां प्रतिदिन चोरी की कीमती लकड़ियों की कटाई की जाती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध संचालन में वन विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत है। लगातार बढ़ रही इस गतिविधि से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई का नेटवर्क भी मजबूत हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...