गया, दिसम्बर 14 -- गुरुआ बाजार स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर रविवार को विधिवत भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुए इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा। यह महायज्ञ आगामी 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन से पूर्व नरेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मिथिलेश प्रसाद अग्रवाल एवं रूबी अग्रवाल द्वारा हवन-पूजन किया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार से पधारे कर्मकांडी धर्मेंद्र नाथ पटेल, गया गायत्री मंदिर के पुजारी संजय शर्मा, अरविंद सिन्हा, गायत्री देवी एवं पुष्पा अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर धर्मेंद्र नाथ पटेल ने कहा कि यज्ञ मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है और यह ऋषि परंपरा की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने बताया क...