गया, अक्टूबर 30 -- गुरुआ थाना क्षेत्र के बारा गांव के पास स्थित नहर पर पुल के पास बुधवार की रात करीब साढ़े बारह बजे एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया गया। इस मामले में गुरुआ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन घंटे के अंदर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए दो वाहन और एक कट्टा को भी बरामद कर लिया। नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि बुधवार को वह बारा गांव से एक मैजिक वाहन को भाड़ा पर लेकर झारखंड के हंटरगंज थाने के कौलेशबरी पहाड़ पर अपनी नाबालिग पुत्री और बहनोई के साथ पूजा करने गए थे। घर बापसी के दौरान बुधवार की रात बारा मोड़ के पास मैजिक वाहन के चालक व खलासी वाहन को रोक दिया। वाहन रुकते ही वाहन चालक के अन्य दो दोस्त बाइक से पहुंच गए। वाहन चालक समेत चारों ने हथियार के बल पर उनके बहनोई के साथ मारपीट की। हथियार का भय ...