गया, जुलाई 22 -- गुरुआ प्रखंड के प्राइमरी स्कूलों में नव नियुक्त प्रधान शिक्षकों का योगदान जारी है। बीआरसी गुरुआ के लेखापाल निरंजन कुमार ने बताया कि प्रखंड के 80 स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। योगदान की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। नदियाईन में विजय कुमार, सोनवर्षा में वीणा कुमारी, नबावचक में रामेश्वर कुमार, नूरपुर राजोखाप में विनोद कुमार, आरसी कला में राकेश कुमार, आरसी में वीरेंद्र कुमार, चिलोर में ओम कुमार, समदा में विनय कुमार, हिंदी एरुर में सुशील कुमार सिंह, डीएसवाई फेसरा में सुनैना कुमारी, भिंडिस में अंशु कुमारी ने योगदान दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...