गया, जुलाई 1 -- गुरुआ के प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी कन्या हाई स्कूल में मंगलवार को मिडिल स्कूलों में गणित और विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण मंत्रा सोशल सर्विसेज के प्रतिनिधि हर्षित अवस्थी ने दिया। उन्होंने बताया कि पीबीएल शिक्षण पद्धति के तहत छात्र वास्तविक जीवन की समस्याओं को पाठ्य अवधारणाओं और उपलब्ध संसाधनों की मदद से हल करने का प्रयास करते हैं। इससे छात्रों की रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक सोच और समस्या समाधान की क्षमता बढ़ती है। प्रशिक्षण में दर्जनों शिक्षक शामिल हुए। बीआरसी के लेखापाल निरंजन कुमार भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...