गया, जून 10 -- आमस थानाक्षेत्र में करमाइन-गुरुआ मार्ग पर एक दोपहिया सवार से दो वर्ष पूर्व उसकी बाइक लूट लिए जाने के मामले में शामिल रहे अजय कुमार उर्फ सल्लू यादव को पुलिस ने रौशनगंज थाने के बिहरगाईं के पास से गिरफ्तार किया है। गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने शेरघाटी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सल्लू इस इलाके का नामी लुटेरा है। उसके खिलाफ आमस, रौशनगंज और मैगरा थाने में लूटपाट, शराब तस्करी, आम्र्स एक्ट और चोरी के सामानों की बरामदगी के मामले में 9 मुकदमे दर्ज हैं। वह लम्बे समय से पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल था। मंगलवार को पुलिस और एसटीएफ की एक साझा टीम ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस टीम का नेतृत्व शेरघाटी के सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार्र ंसह कर रहे थे। सिटी एसपी ने बताया कि शेरघाटी थाने के...