गया, जुलाई 30 -- गुरुआ प्रखंड मुख्यालय की सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियों को सौंपा गया है। उप प्रमुख नागेंद्र पासवान ने बताया कि सभी विभागीय कार्यालयों की नियमित सफाई की जिम्मेदारी पांच जीविका दीदियों को दी गई है। ये दीदियां एक अगस्त से कार्य में जुट जाएंगी। बुधवार को उन्हें सफाई सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर बीडीओ सद्दाम हुसैन, पंचायत समिति सदस्य नदीम खान, अजय पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अब प्रखंड कार्यालय परिसर स्वच्छ और व्यवस्थित नजर आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...