गया, जनवरी 15 -- गुरुआ बाजार और बाईपास में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शेरघाटी के एसडीएम के निर्देश पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने से आम लोगों को आंशिक राहत मिली है। हालांकि, ऑटो और टोटो के अनियंत्रित परिचालन से जाम की समस्या अब भी बनी हुई है, बल्कि कई जगहों पर यह और गंभीर हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो और टोटो चालक सड़कों के किनारे व मोड़ों पर बेधड़क वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। कई चालक सड़क पर ही वाहन खड़ा कर गप्पें लगाते नजर आते हैं, जिससे जाम की स्थिति और विकराल हो जाती है। उल्लेखनीय है कि जाम की समस्या को लेकर पहले गुरुआ प्रखंड मुख्यालय में व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई थी। बैठक के बाद एसडीएम मनीष कुमार ने समस्या के समाधान का आश्वासन दि...