गया, अगस्त 21 -- गुरुआ बाजार में गुरुवार को जन सुराज पार्टी का कार्यालय जिला अध्यक्ष भवानी सिंह ने उद्घाटित किया। इस अवसर पर डॉ. नीतीश कुमार दांगी ने कहा कि अब जनता वादों पर नहीं, बल्कि मुद्दों पर मतदान करेगी। उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में बेहतर शिक्षा का अभाव, रोजगार के लिए पलायन, किसानों की दुर्दशा और महिलाओं की सुरक्षा को बताया और इन्हें प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया। डॉ. दांगी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और संकल्पों को जनता तक पहुंचाएं। उद्घाटन समारोह में प्रिंस कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...