गया, अप्रैल 13 -- गुरुआ थाने की पुलिस ने रविवार सुबह टडई गांव के पास से स्कार्पियो पर लोड 16 गैलन स्प्रिट बरामद की। हालांकि चालक भागने में सफल रहा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में उजले रंग के स्कार्पियो में स्प्रिट लोड वाहन जीटी रोड माहापुर होते हुए भरौंधा की ओर जाएगी। सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस सतर्क हो गई। गुरुआ थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कार्पियो को पकड़ने के लिए टीम गठित की। टीम ने जीटी रोड माहापुर से भरौंधा की ओर आने वाली प्रत्येक वाहनों पर नजर रखी थी। इसी बीच तेज रफ्तार से आती हुई उजले रंग का एक स्कार्पियो पर नजर पड़ गई। वही पुलिस पर स्कार्पियो चालक की भी नजर पड़ गई। चालक ने स्कार्पियो को छोड़ कर भाग गया। गुरुआ पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो वाहन पर 16 गैलन स्प्रिट मिली। थानाध्यक्ष मो. सरफराज इमाम ने ब...