गया, जुलाई 23 -- गुरुआ थाना पुलिस ने बुधवार सुबह कमलधारा गांव के पास छापेमारी कर चोरी की बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए। इस दौरान एक चालक को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तार चालक की पहचान परैया थाना क्षेत्र के गनौरी टिल्हा गांव निवासी शिवनंदन प्रसाद के रूप में हुई है। उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...