गया, दिसम्बर 23 -- गुरुआ थाने की पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के मण्डा पहाड़ के निकट स्थित जंगल में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष मनेस कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान करीब 150 लीटर देसी शराब जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि शराब तस्कर की पहचान कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इन दिनों गुरुआ थाना पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...