गया, नवम्बर 18 -- गुरुआ थाने की पुलिस ने सोमवार रात विभिन्न चार गांवों में छापेमारी कर फरार चल रहे तीन शराब कारोबारी समेत कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मनेस कुमार ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत नवाबचक के विंदेश्वर यादव, राजन गांव के सुरेश मंडल और मंझार गांव के बीरेंद्र मंडल को पकड़ा गया। वहीं नगवा टोला गोबर बिगहा से वारंटी छोटू सिंह और राजू सिंह को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। सभी पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...