गया, मई 3 -- प्रखंड के दर्जनों प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक व अभिभावक संगोष्ठी हुई। गुरुआ के प्राइमरी स्कूल चाल्होपुर, कौड़िया, मंगलीचक, बुधुआंचक, आरसी कला, मिडिल स्कूल राजन, गम्हरिया समेत दर्जनों स्कूलो में आयोजित संगोष्ठी में बड़ी उत्साह के साथ बच्चों के अभिवावक शामिल हुए। संगोष्ठी में स्कूल के हेडमास्टर व शिक्षको ने टीएलएम किट व शिक्षण गतिविधियों के बारे में अभिवावकों को जानकारी दी। शिक्षकों ने स्कूलों में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। संगोष्ठी में बच्चो को ड्रेस में समय से स्कूल भेजने, घर पर होम वर्क को चेक करने, बच्चों की साफ सफाई पर ध्यान देने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। संगोष्ठी में अभिभावकों ने भी अपनी राय शिक्षको के समक्ष रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...