गया, जनवरी 21 -- गुरुआ प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में बुधवार को वाद्ययंत्र भेजे गए। वाद्ययंत्र प्राप्त करने के लिए बीआरसी गुरुआ परिसर में हेडमास्टरों की भीड़ लगी रही। प्रभारी बीइओ रंजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों को रोस्टर के अनुसार वाद्ययंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें ढोलक, कैशियो, हारमोनियम सहित अन्य वाद्ययंत्र शामिल हैं। इन वाद्ययंत्रों से शिक्षक बच्चों को संगीत शिक्षा देंगे तथा विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में इनका उपयोग किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...