गया, अगस्त 17 -- गुरुआ के मिरचक गांव में डॉक्टर पीके शर्मा की गली में सड़क किनारे पक्की नाली न बनने से ग्रामीण नाराज हैं। बीरेंद्र रजक, सुनील शर्मा और डॉक्टर पीके शर्मा ने बताया कि गली में पीसीसी ढलाई तो कर दी गई, लेकिन नाली का निर्माण नहीं हुआ। नाली के अभाव में घर का पानी और बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे परेशानी होती है। ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से नाली निर्माण की मांग की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि पंचायत के विधायक और मुखिया भी वहीं रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...