गया, अप्रैल 13 -- प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दुर्वासा नगर भूरहा में आज विशुआ मेला लगेगी। विशुआ मेला में गया जिले के अलावे औरंगाबाद व झारखंड राज्य के कई गांव के ग्रामीण पहुंचते है। मेला में आये ग्रामीण कुंड में स्नान कर मंदिरों में पूजा-पाठ करते हैं। इस मेले में हजारों की संख्या में ग्रामीण आकर गुड़, सतू और आम का भोजन करते हैं। गुरुआ के दुर्वासा नगर भूरहा में प्रत्येक वर्ष के 14 अप्रैल को विशुआ मेला लगती है। इसके अलावे कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...