गया, जुलाई 14 -- गुरुआ थाना क्षेत्र के चिलोरगढ़ पर स्थित एक किराना दुकान में रविवार रात चोरों ने सेंधमारी का प्रयास किया। लेकिन आसपास के लोगों के जाग जाने से चोर भाग खड़े हुए। जानकारी के अनुसार, मनन बिगहा गांव निवासी मनीष कुमार की चिलोरगढ़ में किराना दुकान है। बीती रात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी की कोशिश की, मगर ग्रामीणों की सतर्कता से वे असफल रहे। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। इसकी सूचना गुरुआ थाने को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...