गया, जुलाई 15 -- प्रखंड के गुनेरी पंचायत स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र नदियाईन में मंगलवार को एनसीडी गया की टीम ने कैंसर स्क्रीनिंग को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। सीएचसी गुरुआ के स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि रोस्टर के अनुसार प्रखंड के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल और स्तन कैंसर की पहचान से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नदियाईन केंद्र पर एएनएम, सीएचओ, आशा कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं को इस अभियान के तहत जरूरी जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...