गया, अक्टूबर 9 -- प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के बाद मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। गुरुआ के सीडीपीओ सूची स्मिता पदम ने बताया कि प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र कोलोना, चिलोर एवं पकरी में सुपरबाइजर के नेतृत्व में मतदाता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली के बाद मतदाताओं को मत देने के लिए शपथ दिलाई गई। सुपरबाइजर सालहे परवीन एवं बेबी कुमारी ने मतदाताओं को वोट का महत्व के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...