गया, दिसम्बर 4 -- थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में गुरुवार को पइन में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, मिथिलेश कुमार यादव (30) तेतरिया गांव का रहने वाला था। वह विशुनपुर गांव में कुट्टी मशीन पर मजदूरी करने आया था। वह पइन के किनारे गया था। पैर फिसलने से वह पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है। मृतक के परिजन को गुरुआ मुखिया रिंकी देवी और राजद नेता सुरेन्द्र यादव ने दाहसंस्कार के लिए राशि दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...