गया, जुलाई 28 -- गुरुआ,एक संवाददाता गुरुआ थाने के वेला गांव में रविवार की रात दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि वेला गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। घटना की जानकारी पर जिला,अनुमंडल और गुरुआ थाने की पुलिस रात में ही दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने गांव में शांति बहाल करते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी थी। गुरुआ थाने की पुलिस ने इस मामले में करीब तीन दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एफआईआर दर्ज की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...