गया, जनवरी 20 -- गुरुआ करमाईन सड़क पर मंगलवार को बेल बिगहा मोड़ के पास ऑटो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार टिकारी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी संटू कुमार और शिवा कुमार बाइक से गुरुआ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी गुरुआ में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और ऑटो को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...