नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Saturn Rashifal Guru Horoscope: देव गुरु कुछ ही समय में मार्गी से वक्री होने जा रहे हैं। गौरतलब है कि जब गुरु वक्री होंगे, तब शनि मार्गी अवस्था में आ जाएंगे। ग्रहों के देव माने जाने वाले गुरु की उलटी चाल बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। पंचांग के अनुसार, 11 नवंबर को गुरु मार्गी से वक्री हो जाएंगे। गुरु की चाल पलटने के कुछ ही दिनों बाद कर्मफलदाता शनि मार्गी यानि सीधी चाल में गोचर करना शुरू कर देंगे। इन दोनों ग्रहों का साथ में वक्री और मार्गी होना खास माना जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं, गुरु की उलटी चाल और शनि की सीधी चाल से किन राशियों को अच्छी खबर मिल सकती है-गुरु, शनि की चाल से इन राशियों के अच्छे दिन होंगे शुरू, खूब होगा फायदा मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों गुरु की उलटी चाल और शनि की सीधी चाल आपके लिए शुभ साबित हो स...