पलामू, नवम्बर 4 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के गुरी गांव में एनएच-39 के किनारे स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह के प्रार्थना गृह परिसर में श्री चरण पादुका शिवलिंग स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर 9 नवंबर को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। समूह के सक्रिय सदस्य संजीत मिश्रा ने बताया कि प्रार्थना गृह में विशेष पूजा के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन किया जाएगा। निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उपस्थित जरूरतमंद लोगों की आंखों की जांच कराकर दवा देने के अलावा व पावर चश्मा भी बनवाने की सुविधा दी जाएगी। 10 नवंबर को 10 बजे अखंड कीर्तन का समापन, अ्रन्य अनुष्ठान और परिवार गोष्ठी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...