पलामू, नवम्बर 6 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गुरी गांव में 30 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक तिलकधारी भुइयां का पुत्र अभिषेक राम उर्फ कोबी के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। गांव के लोग पारिवारिक विवाद बता रहे हैं। घटना गुरुवार की सुबह में हुई है। घटना की सूचना पर विश्रामपुर थाने की पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच भेजा है। थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने बताया कि घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का तीन दिन पहले पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद पत्नी मायके चली गई थी। युवक अभिषेक ने सुबह में खाना भी बनाया था परंतु वह खाना न...