पलामू, फरवरी 27 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के विश्रामपुर के गुरी गांव स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह के प्रार्थना गृह में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया। कई धार्मिक अनुष्ठान करते हुए सामूहिक पूजा-अर्चना, जलाभिषेक व आरती किया गया। अघोरेश्वर मलंग संवाद पुस्तक का पाठ किया गया। पाठ्य पुस्तक में महाशिवरात्रि के माहात्म्य,शिवरात्रि क्यों और कब कब मनाया जाता है इसका विस्तृत रूप से वर्णन है। अंत में भंडारे का भी आयोजन किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें पारंपरिक होली के गीतों साथ लोगों ने भरपूर रंगोत्सव मनाया। कार्यक्रम का समापन संध्या आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जयराम मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, रामलखन पांडेय, हलकनी राम, श्रीकांत मिश्रा, शैलेंद्र बख्स राय, रश्मि राय, शकुंतला ...