गया, दिसम्बर 12 -- गुरारू होकर रफीगंज सड़क का 18 महीने में होगा चौडीकरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी घोषणा डीएम शशांक शुभंकर ने चौड़ीकरण के कार्यों का निरीक्षा किया निरीक्षण गया जी, प्रधान संवाददाता गया के कोइलवा मोड़ से परैया-गुरारू होते हुए औरंगाबाद के रफीगंज तक सड़क के चौड़ीकरण का काम 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना का काम शेरघाटी पथ निर्माण विभाग करा रहा है। शुक्रवार को डीएम शशांक शुभंकर ने योजना की प्रगति का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की थी। डीएम ने बताया कि इस सड़क पर हो रहे निर्माण की कुल लंबाई 27.44 किलोमीटर है। सड़क निर्माण में अलग अलग पैच मिलाकर लगभग 10 एकड़ भूमि रैयती है। जिसका भूअर्जन किया जा रहा है। इसके बनने से गया जी, बोधगया, एनएच 22, एसएच 69...