गया, जून 15 -- गया जी-डीडीयू सेक्शन पर रेल पुलियों के स्लैब व ट्रैक को बदला जा रहा है। गया जी-रफीगंज स्टेशनों के बीच गुरारू स्टेशन के पास रेल पुलिया का स्लैब व ट्रैक बदला गया। रविवार को मंझिआमां गांव स्थित रेल पुलिया का स्लैब बदलने के लिए शाम 3:20 से 6:50 तक ब्लॉक लिया गया। गया जी-डीडीयू सेक्शन पर 160 की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन को लेकर रेल पुलिया को मजबूतीकरण किया जा रहा है। कष्ठा, परैया गुरारू स्टेशनों के बीच करीब छह रेल पुलियो का स्लैब व ट्रैक को बदला जा चुका है। गया जी-डीडीयू रेल सेक्शन के रेल अंडरपास पुलिया के रेल ट्रैक व स्लैब बदलने का कार्य किया जा रहा है। ब्लॉक लेकर रेलवे की पटरी का स्लैब बदलने का काम किया गया। इसके कारण अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का कुछ समय के लिए परिचालन प...