गया, अगस्त 9 -- अंचल कार्यालय में राजस्व अधिकारी प्रीति सिन्हा ने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन, राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन के साथ बैठक कर 16 अगस्त से 15 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महा अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि इस अवधि में प्रत्येक पंचायत के राजस्व कर्मचारी एवं सर्वे आमीन भू-स्वामियों के घर जाकर जमाबंदी की प्रति एवं आवेदन फार्म उपलब्ध कराएंगे। यदि किसी जमाबंदी में त्रुटि होगी तो वहीं फार्म भरकर लिया जाएगा। 19 अगस्त से 20 सितंबर तक पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी भवनों में लगने वाले शिविरों में इन त्रुटियों का सुधार किया जाएगा। इस अभियान में भू-स्वामी नामांतरण, बंटवारा, उत्तराधिकारी नामांतरण तथा ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन कराने जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। राजस्व अधिकारी ने सभी भू-स्वामि...